The second wave of corona in the country is frightening. Everyday Corona cases are breaking records. In view of the increasing infection of Corona, schools have been closed once again in many states. In view of the increasing corona in Chhattisgarh, the 10th board examinations have been postponed.
देश में कोरोना की दूसरी लहर डरा रही है. प्रतिदिन कोरोना के मामले रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कई राज्यों में एक बार फिर से स्कूल बंद हो कर दिए गए हैं. छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना को देखते हुए 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं.
#Chhattisgarh10thBoardExam #CGBSE #Coronavirus